महिला सशक्तिकरण हेतु जागरूकता कार्यक्रम, स्वास्थ्य व योजनाओं पर हुई चर्चा
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- विकासखंड सदर के ग्राम सभा सिसोदिया स्थित कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर महिला कल्याण विभाग द्वारा “संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन” योजना के अंतर्गत चलाए जा रहे 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान का चौथा दिन शुक्रवार को आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का थीम “यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य” रहा।कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की काउंसलर प्रियंका सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मासिक धर्म स्वच्छता विषय पर एक जागरूकता सत्र लिया। इसमें महिलाओं और किशोरियों को व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने, हाइजीन से जुड़ी सावधानियों और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अलावा वन स्टॉप सेंटर की केस वर्कर लक्ष्मी रावत ने महिलाओं को जरूरी हेल्पलाइन नंबरों – 1090, 1930, 1076 और 112 – के बारे में जानकारी दी और इनके महत्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इन नंबरों पर जरूरत पड़ने पर तुरंत सहायता ली जा सकती है। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और किशोरियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं – कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, महिला पेंशन योजना और वन स्टॉप सेंटर – की रूपरेखा समझाई गई। इन योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा प्रदान करना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और किशोरियां मौजूद रहीं और उन्होंने सक्रियता से अपनी भागीदारी दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल